Samaj Sudhar Trust is registered under 80G & 12A – your donation is 50% tax exempt!
Bank: State Bank of India
Name: SAMAJ SUDHAR TRUST
A/c No: 37617256712
IFSC: SBIN0008079
Please drop your cheque/DD in favour of SAMAJ SUDHAR TRUST
Terms & Conditions:
i) This donation is non-refundable
ii) Donations to Samaj Sudhar Trust are eligible for 50% Tax Exemption under Section 80G of the Income Tax Act.
Free Medical Camps
Wheelchair Distribution
Education Support
Food & Cloth
Girls Marriage Help
Cleanliness Drive
Because of donors like you ❤️
Because of donors like you ❤️
आओ चलें समाज को नशा मुक्त करें, आओ चलें गरीबों को पढायें लिखायें, आओ चलें बुजुर्गो की सेवा करें, आओ चलें महिलाओं का सम्मान करें, आओ चलें गरीबों की मदद करें, नशे से जान माल का नुकसान होता है नशे से समाज में सम्मान नहीं होता I हमारा काम जो नशे की हालत में रोड पर गलियों में जो महिलाओं को छेड़ते हैं मोबाइल छीन कर भागते हैं उन सबको रोकने की मुहिम है जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं उनको पढ़ाने की मुहिम है जो महिलाएं सिलाई का काम सीखना चाहती हैं उनको मशीनें देने का प्रोग्राम है जो बच्चा अच्छे नंबरों से पढ़ रहा है और आगे पढ़ना चाहता है और उसकी माली हालत ठीक नहीं है तो उसकी मदद करनी है ,मोहल्ले में पेड़ पौधे लगाने का सबसे ज्यादा सफाई और नशे की तरफ ध्यान देना है सफाई अभियान बहुत जरूरी जरूरी है I स्वच्छ समाज स्वच्छ भारत सर्दियों में गरीबों को कंबल रजाई ऐसी चीजें देने का कार्यक्रम है जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें रोजी रोटी क्या प्रोग्राम है जो गरीब बच्चे बच्चियां जिनकी शादियां नहीं हो रही हैं उनको ही शादियां करवाने का प्रोग्राम है जो बेवा औरतें हैं उनकी मदद करना है भाईचारे को बढ़ावा देना है आपस में प्यार मोहब्बत की बातें करना है समाज सुधार ट्रस्ट ऑल इंडिया वर्किंग है मैं चाहता हूं किस में ज्यादा से ज्यादा लोग हमारा सहयोग करें आज नौजवान बच्चे गांजा चरस इसमें सलूशन शराब भांग का सेवन कर रहे हैं उनको रोकना बहुत जरूरी है जो बच्चे दूसरे शहरों से आते हैं पढ़ने के लिए मैंने देखा रात में वह बच्चे नशा कर रहे हैं हमने उनको बहुत पकड़ा है समझाया है उनको भी हमारा काम रोकने का है और यही प्रोग्राम है ट्रैफिक जाम खुलवाना कहीं अमरजनसी में कोई हादसा होता है वहां हमारी टीम पूरी मदद करेगी जैसे भूकंप आता है या कोई भी हादसा हो वहां पर हमारी टीम पूरी मदद करेगी यह हमारा नारा है सबकी मदद करना है सब की सेवा करनी है हमने रात में देखा 10 -12 साल के बच्चे गलियों में पार्किंग में नशा करते हैं उनको रोकना है उनके मां-बाप को यह पता नहीं हमारे बच्चे कहां पर हैं अभी हमने ऐसे बहुत बच्चे पकड़े हैं उनके पेरेंट्स को बुला करके उनको बताया है हमें प्रोजेक्टर ला करके लोगों को नशे के बारे में फिल्में दिखानी है यह कार्यक्रम भी इसी में ही है शाम को हर मोहल्ला में हमारी टीम जाएगी और नशे से क्या-क्या नुकसान होता है क्या-क्या फायदे हैं इसके बारे में फिल्में दिखाएगी नुक्कड़ सभाएं करेंगे लोगों को जागरूकता फैलाएंगे समाज सुधार ट्रस्ट दिल्ली ऑल इंडिया वर्किंग